नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानेमाने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत रत्न दिये जाने की आज मांग की.कुमार ने कपरूरी ठाकुर की जयंती मनाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार सरकार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की पहले भी मांग कर चुकी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 9:32 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानेमाने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत रत्न दिये जाने की आज मांग की.कुमार ने कपरूरी ठाकुर की जयंती मनाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार सरकार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की पहले भी मांग कर चुकी है और वह एक बार फिर से लिखेगी.

कुमार ने कहा कि ठाकुर की 64 वर्ष की आयु में ही निधन हो गया था. उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह जीवित रहते तो देश के प्रधानमंत्री बनते.’’ उन्होंने केंद्र में सीटों के आरक्षण में ‘‘कर्पूरी फामरूले’’ को लागू करने की मांग की. राजद और लोजपा ने भी उनका जन्मदिन मनाया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राजद के प्रदेश मुख्यालय में ठाकुर की तस्वीर का माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version