Loading election data...

नर्सिग होम में छापा सरकारी दवाएं बरामद

बिहारशरीफ (नालंदा) राज्य औषधि नियंत्रक के निर्देश पर शुक्रवार को शहर स्थित भैंसासुर मोड़ स्थित अनुराग नर्सिग होम में छापेमारी की गयी. छापेमारी के लिए पटना से एक विशेष दल भेजा गया था. इस दौरान नर्सिग होम के दो कर्मचारी कृष्ण नारायण प्रियदर्शी और शिव शंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी को नेतृत्व कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 10:27 PM

बिहारशरीफ (नालंदा)

राज्य औषधि नियंत्रक के निर्देश पर शुक्रवार को शहर स्थित भैंसासुर मोड़ स्थित अनुराग नर्सिग होम में छापेमारी की गयी. छापेमारी के लिए पटना से एक विशेष दल भेजा गया था. इस दौरान नर्सिग होम के दो कर्मचारी कृष्ण नारायण प्रियदर्शी और शिव शंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी को नेतृत्व कर रहे सहायक औषधि निरीक्षक ने बताया कि उक्त नर्सिग होम में चलनी वाली दवा दुकान के पास लाइसेंस नहीं था. नर्सिग होम से सरकार द्वारा सप्लाइ की जानेवाली दवा के साथ एक्सपायर दवाइयां भी बरामद की गयीं.औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने जब्त दवाइयों को जांच के लिए पटना भेजा गया. छापेमारी के लिए पटना से आयी टीम के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों राज्य औषधि नियंत्रक के पास एक परिवाददर्ज कराया गया था. दर्ज परिवाद में कई तरह के आरोप लगाये गये थे. गौरतलब है कि नर्सिग होम सदर अस्पताल के पूर्व डीएस अवधेश कुमार सिन्हा का है. औषधि निरीक्षक ने कहा कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी में रमेश कुमार, सच्चितानंद प्रसाद, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version