बिजली का तार गिरने से मची अफरा-तफरी
गोपालगंज. विद्यालय कैंपस के समीप बिजली के तार की चपेट में आने से दो छात्रों की घायल होने की खबर पर पूरे हिरापाकड़ गांव में अफरा -तफरी मच गयी . ग्रामीण दौड़ कर स्कूल पर पहुंचे. लोग दौड़े हुए स्कूल पहुंचे, जहां रामाकांत यादव की पुत्री नि¨ध कुमार तथा कन्हैया यादव के पुत्र पवन कुमार […]
गोपालगंज. विद्यालय कैंपस के समीप बिजली के तार की चपेट में आने से दो छात्रों की घायल होने की खबर पर पूरे हिरापाकड़ गांव में अफरा -तफरी मच गयी . ग्रामीण दौड़ कर स्कूल पर पहुंचे. लोग दौड़े हुए स्कूल पहुंचे, जहां रामाकांत यादव की पुत्री नि¨ध कुमार तथा कन्हैया यादव के पुत्र पवन कुमार को गंभीर स्थिति में देख उन्हें इलाज के लिए भेजा. ग्रामीणों को इस बात का मलाल था कि जब पहले से प्रधानाध्यापक ने बिजली कंपनी को कई बार पत्र लिखा तो फिर उस पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने लोगों को शांत कराया.अपनी बेटी निधि के करेंट की चपेट में आने की खबर जैसे ही उसकी मां मंजू देवी को मिली कि वह फफक पड़ी. पहुंची और रोने लगी. लोगों के समझाने के बाद भी उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था . लोगों ने काफी समझा कर उसे शांत कराया . शहर के वार्ड पार्षद दीपक कुमार ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंच कर बच्चों का इलाज कराया . हिरापाकड़ मध्य विद्यालय के पास बिजली के तार टूटने ही पुआल से लदे ट्रैक्टर छोड़ कर चालक भाग खड़ा हुआ . पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया .
दो बच्चों की हालत नाजुक
सदर प्रखंड के हीरापाकड़ स्थित मध्य विद्यालय के कैंपस में बिजली के तार टूटने से दो मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गये. नाजुक स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना को देख विद्यालय के शिक्षक स्कूल बंद कर भाग निकले. स्कूल बंद कर शिक्षकों के भाग जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों के आक्रोश को जादोपुर पुलिस को भी ङोलना पड़ा . घंटों मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. उधर सदर अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग जुट गये. अस्पताल में डॉक्टर के आने में देर होने पर लोग आक्रोशित हो उठे. गुस्से को देख कर आनन- फानन में इलाज शुरू कराया गया . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हीरापाकड़ गांव के रामाकांत यादव की पुत्री निधि कुमारी (पांच वर्ष )तथा कन्हैया यादव का लड़का पवन कुमार (सात वर्ष )शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे मध्य विद्यालय हीरापाकड़ में पढ़ने गये थे. विद्यालय परिसर के पास वे जैसे ही पहुंचे कि पुआल से लदा ट्रैक्टर आ रहा था,तभी पुआल से टकरा कर बिजली के तार टूट गया. इसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अफरा -तफरी मच गयी . उधर, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली की सप्लाइ कटवायी तथा घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उधर, ग्रामीण उग्र हो गये. बिजली कंपनी के खिलाफ जम कर हंगामा किया. जादोपुर के थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर किसी तरह स्थिति को काबू में किया. वहीं, प्रधानाध्यापिका इंदू कुमारी ने बताया कि विद्यालय के कैंपस से बिजली का तार और पोल गुजरा है. इसे हटाने के लिए तत्कालीन एचएम जगदीश नारायण पांडेय ने बिजली कंपनी को कई बार लिख कर दिया,लेकिन कंपनी के द्वारा तार और पोल को किनारे नहीं किये जाने से यह घटना हुई है.