पूर्व चीफ इंजीनियर के आवास पर एसवीयू ने की छापेमारी
पटना: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए रामविलास चौधरी के पटना में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित मकान पर शुक्रवार को छापेमारी कर 1.80 करोड़ की संपत्ति बरामद की. चौधरी के खिलाफ एसवीयू ने आय से एक करोड़, 35 लाख, 66 हजार, 330 रुपये की अधिक […]
पटना: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए रामविलास चौधरी के पटना में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित मकान पर शुक्रवार को छापेमारी कर 1.80 करोड़ की संपत्ति बरामद की.
चौधरी के खिलाफ एसवीयू ने आय से एक करोड़, 35 लाख, 66 हजार, 330 रुपये की अधिक कमाई क रने का मुकदमा (संख्या-01/2014) दर्ज किया है. बरामद संपत्ति की अभी जांच चल रही है. इसका कुल मूल्य बढ़ने की संभावना है. चौधरी पिछले साल 31 अगस्त को दरभंगा से विभाग के मुख्य अभियंता के पद से रिटायर हुए थे.एसवीयू के आइजी प्रवीण वशिष्ठ ने बताया कि संपत्ति के अन्य दस्तावेजों की जांच अभी पूरा नहीं हुआ है. फिलहाल उनके एक ही ठिकाने को खंगाला गया है. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में 4-एच/6 में 3600 वर्गफुट में बनी उनकी चार मंजिला भव्य इमारत है.
इसकेअलावा उनकी पत्नी मंजू चौधरी के नाम बेंगलुरु में तीन बेडरूम का एक फ्लैट, ग्रेटर नोएडा के लॉ रेसीडेंसी में पत्नी और बेटे के नाम पर एक फ्लैट के कागजात के अलावा मकान से एक लाख, 63 हजार, 150 रुपये नकद बरामद किया है. चौधरी और उनकी पत्नी के नाम विभिन्न बैंकों में 59 लाख, 08 हजार, 946 रुपये जमा है और एमआइएस, एनएससी और शेयर में पांच लाख, 35 हजार रुपये का निवेश किया गया है.
घर से एक दर्जन बैंक खातों के कागजात बरामद हुए हैं. जांच के आरंभिक चरण में ही पता चला है कि सेवानिवृत्ति के बाद उनके बैंक खातों से लाखों रुपये का ट्रांसजेक्शन किया गया है. घर से एक महिंदा एक्सयूवी और एक जेन कार बरामद किया गया है. दो बैंक लॉकरों का भी पता चला है. श्री वशिष्ठ के अनुसार, यह हिसाब चौधरी की सेवानिवृत्ति वाले दिन तक की है. बैंक खातों में भी 31 अगस्त, 2013 तक की जमा राशि ही बरामदगी में शामिल की गयी है. श्री वशिष्ठ के अनुसार अभी उनके दो बेटों की संपत्ति की जांच पूरी नहीं हुई. बैंक लॉकरों की तलाशी में कुछ और बड़े खुलासे की संभावना है.