तिरंगे को सलामी के लिए जिलेवासी तैयार

आरा. जिले में 67 वां गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा पूरी कर ली गयी है. वहीं जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य समारोह वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में मनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 10:09 PM

आरा.

जिले में 67 वां गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा पूरी कर ली गयी है. वहीं जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य समारोह वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में मनाया जायेगा. जो झंडोत्ताेलन के लिए सज-धज कर तैयार है. मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाहन 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वहीं मुख्य मंच के बाये और दाये साइड स्वतंत्रता सेनानियों, जिले के गण्यमान्य लोग, आम जनता, पत्रकारों तथा पदाधिकारियों के लिए दीर्घा बनाया गया है. इस बार एमएमपी, बीएमपी, जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाइड, सैफ के जवान तथा होम गार्ड के जवानों द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उत्पाद विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आइसी डीएस, वन विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा झाकिंया निकाली जायेगी. वहीं महाराजा कॉलेज में फैंसी क्रिकेट मैच और नागरी प्रचारिणी सभागार में संस्कतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. प्रभारी मंत्री शाहपुर नगर पंचायत छठ तालाब के पास स्थित महादलित टोले में झंडोत्ताेलन करेंगे. वहीं जिले के सभी चिह्न्ति महादलित टोलों में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है.

डीएम पंकज पाल ने जिलेवासियों से समारोह में भाग लेने की अपील की.वहीं पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. साथ ही सभी एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्रों में देर रात्रि से ही विशेष सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version