किराना दुकानदार की जेल में मौत

परसा (सारण). भेल्दी थाना क्षेत्र के मुरली सिरिसिया गांव के दुकानदार 72 वर्षीया देवनाथ सिंह की छपरा जेल में मौत की खबर मिलते ही परिजन तथा गांव में कोहराम मच गया. घटना की खबर मिलते ही 68 वर्षीया पत्नी सुनयना देवी के पुत्र विजय सिंह, पिंटू सिंह तथा कन्हैया सिंह तथा अन्य परिजनों की चीख-पुकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 10:13 PM

परसा (सारण). भेल्दी थाना क्षेत्र के मुरली सिरिसिया गांव के दुकानदार 72 वर्षीया देवनाथ सिंह की छपरा जेल में मौत की खबर मिलते ही परिजन तथा गांव में कोहराम मच गया. घटना की खबर मिलते ही 68 वर्षीया पत्नी सुनयना देवी के पुत्र विजय सिंह, पिंटू सिंह तथा कन्हैया सिंह तथा अन्य परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, घटना को लेकर कटसा बाजार के व्यवसायियों द्वारा सामूहिक रूप से शोकसभा का आयोजन किया गया. शोक सभा के उपरांत दुकानदारों एवं व्यवसायियों द्वारा अपनी-अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया. शोकसभा में डॉ चंद्रप्रकाश सिंह, अरुण शर्मा, जीमुल हसन, सभापति साह, मोहन साह, शंकर प्रसाद यादव, नागेश्वर राय, मुसाफिर मिस्त्री, जनार्दन मिस्त्री, सुखारी पंडित, संतोष सिंह आदि समेत सैकड़ों दुकानदार शामिल थे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने बताया कि गत दो वर्ष पूर्व गांजे की तस्करी करने के आरोप में किराना दुकानदार देवनाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उसकी सजा काटने के दौरान जेल में शनिवार को सुबह तेज में मौत हो गयी. मालूम हो कि कटसा बाजार पर मृतक देवनाथ सिंह की किराना दुकान स्थापित है.

Next Article

Exit mobile version