मतदाता दिवस पर लोगों को किया जागरूक
हाजीपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला मुख्यालय सहित नगर के स्कूल-कॉलेजों में रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, सेमिनार आदि के जरिये मताधिकार के प्रयोग पर बल दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ […]
हाजीपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला मुख्यालय सहित नगर के स्कूल-कॉलेजों में रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, सेमिनार आदि के जरिये मताधिकार के प्रयोग पर बल दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए मतदाता के अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक बनना होगा. 18 वर्ष की आयु के बाद हर नागरिक मतदाता बनें और अपने मत का प्रयोग करें. इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उत्कृष्ट करने वाले 72 बीएलओ को उन्होंने प्रशस्ति पत्र दिया. इस दौरान लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्कूली बच्चों की साइकिल एवं पैदल रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का संचालन डीपीएमसी के शिव शंकर पाठक ने किया. मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ उमा शंकर मंडल, अपर समाहर्ता रमेश मिश्र, विशेष कार्य पदाधिकारी निरंजन कुमार झा समेत अनेक अधिकारियों के अलावा आम लोग उपस्थित थे. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विद्या शंकर सिंह तथा संचालन प्रो मुरली धर प्रसाद सिंह ने किया. देवचंद महाविद्यालय में प्रभात फेरी, साइकिल दौड़ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर प्राचार्य डॉ एस वकील अशरफी, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ बलराम प्रसाद यादव, डॉ एएचदाउदी ने अपने विचार व्यक्त किये. युसुफपुर में राजकिशोर उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच चित्रकला, निबंध, मतदान की महत्ता पर नारों की प्रतियोगिता करायी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शिव बालक राय प्रभाकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. विद्यालय के पोषक क्षेत्रों की दलित बस्तियों में मानव श्रृंखला बना कर बच्चियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. एसएम एस इंटर विद्यालय, दिग्धी में निबंध, चित्रंकन एवं दौड़ प्रतियोगिता में दर्जनों छात्रों ने भाग लिया. विद्यालय के स्कॉउट शिक्षक डॉ ब्रज भूषण राय ने कार्यक्रम का संचालन किया. विद्यालय परिवार मौके पर उपस्थित था. इंटरमीडिएट वीमेंस कॉलेज में इस कार्यक्रम पर निबंध प्रतियोगिता के अलावा छात्रओं ने मानव श्रृखंला बनायी और साइकिल रैली निकाली. प्राचार्य डॉ मीरा सिंह, सचिव राम निरंजन सिंह समेत शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्रओं ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. नगर स्थित वैशाली महिला महाविद्यालय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें अनेक छात्रएंउपस्थित थीं. दूसरी ओर प्रखंड लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में सदर प्रखंड के सभी साक्षरता केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम समंवयक बबन राम, उषा कुमारी, अरूणिमा कुमारी आदि ने कार्यक्रमों का संचालन किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलतानपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्ना देवी ने की. रेखा कुामरी, नीतीश कुमार, कुदंन कुमार, रविकांत कुमार, शिव रंजन कुमार, रूपमाला कुमारी आदि ने अपने विचार प्रकट किये. राजकीय मध्य विद्यालय बलवा कोआरी के प्रेरक अजय सिंह एवं प्रभु कुमार के नेतृत्व में विशुनपुर बालाधारी पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा कला की ओर से कर्णपुरा पंचायत एवं सहदुल्लाहपुर पंचायत में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. कर्णपुरा के वरीय प्रेरक अनिल कुमार, प्रेरक विभा रानी तथा सहदुल्लहपुर के वरीय प्रेरक प्रवीण कुमार, प्रेरक शीला कुमारी ने रैली का नेतृत्व किया. वैशाली संवाददाता के अनुसार : फुलाढ़ पंचायत के आदर्श शिक्षा केंद्र पर स्वयं सेवी शिक्षकों एवं साक्षरता केंद्र पर साक्षर हो रही महिलाओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय प्रेरक सह सचिव सरोज कमार ने की. बैठक में प्रेरक सुधा कुमारी, के आर पी दिलीप कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर शर्मा, मुखिया उर्मिला देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. राजापाकर संवाददाता के अनुसार : लोक शिक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापाकर उर्दू में वरीय प्रेरक लक्ष्मण कुमार की अध्यक्षता में वीटी छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली. कार्यक्रम समन्वयक रीना कुमारी, केआर पी मधुमिता शाही, नंद किशोर राय, सहायक प्रेरक राखी कुमारी, मो हसनैन, वीटी काजल कुमारी, नंदनी, समीक्षा रानी, लवली, ,खुशबू, प्रियंका आदि ने नव साक्षर महिलाओं किरण देवी, तारा देवी, अनवरी खातुन, इंदू देवी आदि को जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन उपसरपंच धर्मेंद्र कुमार ने किया. जंदाहा संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान पर प्रभात फेरी निकाली गयी. पंचायत के मुखिया कुमारी धर्मशीला ने मध्य विद्यालय जदांहा अरनियां से छात्रों के प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधान शिक्षक सत्यदेव प्रसाद, शिक्षक पप्पू झा, गोपाल झा, प्रेरक प्रभात कुमार प्रभाकर आदि उपस्थित थे. महनार संवाददाता के अनुसार : अनुमंडल के सभीप्रखंड मुख्यालयों में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मो इम्तियाज, अब्दुल अहद, ललन राउत, विनोद मल्लिक, मो शौकत आदि उपस्थित थे. देसरी संवाददाता के अ नुसार : लोक सभा चुनाव में देसरी प्रखंड के 3346 युवा पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1610 महिला होंगी तथा 1736 पुरूष. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह जानकारी दी गयी. इस दौरान अनेक कार्यक्रमों में डिपी यादव, सत्येंद्र प्रसाद यादव, निर्वाचक सहायक रवि कुमार, धर्मेद्र कुमार, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, गणोश भगत, विजय कुमार समेत अनेक लोगउपस्थित थे.
इसी मौके पर 2340 नये मतदाताओं को इपिक दिये गये.