पटना: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर वह पार्टी में शामिल हुए.
उनके वाल्मीकिनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.
इस मौके पर सांसद शाहनवाज हुसैन, बिहार प्रभारी धर्मेद्र प्रधान और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के यूपी के सदस्य दिनेश पाठक, उत्तराखंड के विजय भट्ट और पंजाब से राजमोहन सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.