11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के16 सपूतों को राष्ट्रपति व पुलिस पदक

पटना: गणतंत्र दिवस पर बिहार के 16 जांबाज पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उनकी वीरता व उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जायेगा. बिहार सैन्य पुलिस-5 के पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक, जबकि अन्य 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा. जिन्हें पुलिस पदक […]

पटना: गणतंत्र दिवस पर बिहार के 16 जांबाज पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उनकी वीरता व उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जायेगा. बिहार सैन्य पुलिस-5 के पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक, जबकि अन्य 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा.

जिन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा, उनमें बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी व संप्रति हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के उपनिदेशक रवींद्रन शंकरण, सीआइएसएफ के डीआइजी एमआर नायक, दरभंगा के एसएसपी कुमार एकले, बीएमपी के एआइजी राजेश त्रिपाठी, मुजफ्फरपुर के जोनल आइजी के स्टाफ अफसर उमाशंकर प्रसाद, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, निगरानी ब्यूरो के डीएसपी विनय कुमार सिंह, बीएमपी-14 के पुलिस निरीक्षक शिवशंकर सिंह, निगरानी ब्यूरो के पुलिस उपनिरीक्षक मो सरवर खान, पटना न्यू पुलिस लाइन में हवलदार (ड्राइवर) उदय नारायण सिंह, डीजीपी कार्यालय में सिपाही नरेंद्र सिंह, पटना न्यू पुलिस लाइन में सिपाही अशोक कुमार सिंह, निगरानी ब्यूरो के सिपाही विनोद कुमार राम, कन्हैया सिंह व इरशाद अहमद शामिल हैं.

बिहार के हरिनाथ मिश्र को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है. 1990 बैच के आइपीएस मिश्र गृह मंत्रलय में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं. हरिनाथ को वर्ष 2008 में उल्लेखनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल मिला था.

जनरल एके चौधरी को एवीएसएम
गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटिल, ले जनरल एके चौधरी को एवीएसएम प्रदान करेंगे. वे सुपौल जिले के पीपरा प्रखंड के महेशपुर के मूल निवासी निवासी है. वे 31 जनवरी को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें