बिहार : दरभंगा में स्नान के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत

दरभंगा : बिहार में दरभंगाके कुशेश्वरस्थान में बाढ़ के पानी में स्नान केदौरान हाइटेंशन तारकी चपेट में आने से आज सुबह चार बच्चों की मौत हो गयी. घटना कुशेश्वरस्थान के सोहरबाघाट गांव की है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोहरवाघाट सत्तीघाट सड़क को जाम कर दिया है. हाईटेंशन तार की चपेटमें आने से 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 1:46 PM

दरभंगा : बिहार में दरभंगाके कुशेश्वरस्थान में बाढ़ के पानी में स्नान केदौरान हाइटेंशन तारकी चपेट में आने से आज सुबह चार बच्चों की मौत हो गयी. घटना कुशेश्वरस्थान के सोहरबाघाट गांव की है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोहरवाघाट सत्तीघाट सड़क को जाम कर दिया है.

हाईटेंशन तार की चपेटमें आने से 15 वर्षीय लाल गुलाब यादव, 17 वर्षीय सुचित कुमार यादव की मृत्यु हो गयी है.जबकि 15 वर्षीय बेनी गोपाल यादव की मृत्यु की सूचना है. वहीं, एक अन्य के बारे में जानकारी हासिल करनेकाप्रयास किया जा रही है. सिमरी पुलिस गोताखोर को बुलाकर शव की खोजनेके प्रयास में जुटी है. घटना आज 12 बजे दिन की बतायी गयी है.

वहीं दरभंगा में ही सिंहवाड़ा के सिमरी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी अशरफ रजा का पुत्र औशाफ रजाके अरई नदी में स्नानकेदौरान डूबनेकी सूचनामिली. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बादएनडीआरएफ की टीम नेउसे नदी से बाहर निकाला.एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक वह अभीजिंदा है. थानाध्यक्ष राजन कुमार के बतायाकि उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. औशाफ रजा सिमरी उच्च विद्यालय के दशवीं का छात्र था.

Next Article

Exit mobile version