पटना: आगामी 7 फरवरी को होने वाले राज्यसभा के द्वैवार्षिक चुनाव के लिए बिहार से भाजपा उम्मीदवार डा0 सी पी ठाकुर और आर के सिन्हा ने आज अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ आज बिहार विधानसभा पहुंचकर सदन के प्रभारी सचिव फूल झा को ठाकुर और सिन्हा ने अपना-अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशारे यादव और पार्टी अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित भाजपा के कई अन्य पूर्व अन्य मंत्री उपस्थित थे.
भाजपा विधायकों की संख्या 91 है और राज्य से उसके दो उम्मीदवारों को सीट मिल सकती हैं पर तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे प्रेमचंद गुप्ता जो कि यूपीए वन सरकार में मंत्री रहे थे के चौथी बार चुने जाने की संभावना कम है.