चंडी में घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
संवाददाता, चंडी (नालंदा) निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को चंडी बाजार से एक राजस्व कर्मचारी को एक युवक से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम ने गिरफ्तार कर्मचारी के पास से 18 हजार रुपये बरामद किये. चंडी अंचल के हलका नंबर 9 एवं 11 के राजस्व कर्मचारी रामानुज सिंह गंगौरा […]
संवाददाता, चंडी (नालंदा)
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को चंडी बाजार से एक राजस्व कर्मचारी को एक युवक से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम ने गिरफ्तार कर्मचारी के पास से 18 हजार रुपये बरामद किये.
चंडी अंचल के हलका नंबर 9 एवं 11 के राजस्व कर्मचारी रामानुज सिंह गंगौरा के रंजीत यादव से दाखिल-खारिज मामले में पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था. इससे परेशान होकर उसने इसकी शिकायत निगरानी के पास की की थी. सत्यापन में शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद ट्रैप के लिए टीम का गठन किया गया. सोमवार को राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय में रंजीत यादव ने जैसे ही उसे पांच हजार रुपये घूस दिया, टीम ने कर्मचारी को पकड़ लिया. निगरानी टीम ने उक्त कर्मचारी से 18 हजार नकद बरामद किया. निगरानी टीम उसे माधोपुर बाजार ले जाकर पूछताछ करने के बाद अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गयी. इस छापेमारी टीम में निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार, इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, अजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर कृष्ण बिहारी राम आदि शामिल थे.