पत्नी ने बच्चों संग किया आत्महत्या का प्रयास

बक्सर. अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद हक से बेदखल होने से हताश श्रीभगवान गुप्ता ने गणतंत्र दिवस पर समाहरणालय के पास अपने परिवार के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर पुलिस ने पत्नी और बच्चों के साथ उसे हिरासत में ले लिया. बाद में उसे मुक्त कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 10:26 PM
बक्सर.
अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद हक से बेदखल होने से हताश श्रीभगवान गुप्ता ने गणतंत्र दिवस पर समाहरणालय के पास अपने परिवार के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर पुलिस ने पत्नी और बच्चों के साथ उसे हिरासत में ले लिया. बाद में उसे मुक्त कर दिया गया. सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर गांव निवासी स्व शिव योगी साह के पुत्र भगवान गुप्ता को सरकार की ओर से बासगीत की जमीन के लिए पूर्व में परचा मिला था. पर, जमीन पर गांव के ही अवधेश पांडेय ने कब्जा जमा लिया था. जमीन से कब्जा हटाने के लिए भगवान गुप्ता कई बार प्रखंड से लेकर डीएम के जनता दरबार में गुहार लगा चुका था, लेकिन उसकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया. इससे हताश भगवान गुप्ता गणतंत्र दिवस पर पत्नी और छह बच्चों के साथ समाहरणालय पहुंचा. झंडोत्ताेलन के बाद वह पत्नी व बच्चों के साथ गले में फंदा डाल कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था, तभी इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को मिली. डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे और सभी को हिरासत में ले लिया. डीएसपी ने बताया कि बाद में सभी को मुक्त कर दिया गया. डुमरांव के एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में सिमरी सीओ को कार्रवाई का आदेश दिया गया था.जमीन पर से कब्जा हटा दिया गया है.
भगवान गुप्ता दो जनवरी को डीएम के जनता दरबार में पहुंचा था. वहां फिर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर भगवान गुप्ता अपने गुस्से का इजहार करने लगा. हंगामे के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. डीएम के गार्ड ने उस पर बल प्रयोग भी किया. बाद में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए वरीय उपसमाहर्ता कुमार रवींद्र ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले में भगवान गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version