खेती में बिहार बनेगा नंबर वन : नीतीश
पटेढ़ी बेलसर (हाजीपुर) किसान रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का उपयोग करें. इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बचेगी और पैसा भी. सरकार ने कृषि रोड मैप बनाया है. इसी कारण प्रदेश ने धान का रिकॉर्ड उत्पादन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया. आशा है, इस बार गेहूं का भी रिकॉर्ड उत्पादन होगा. ये बातें […]
पटेढ़ी बेलसर (हाजीपुर)
किसान रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का उपयोग करें. इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बचेगी और पैसा भी. सरकार ने कृषि रोड मैप बनाया है. इसी कारण प्रदेश ने धान का रिकॉर्ड उत्पादन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया. आशा है, इस बार गेहूं का भी रिकॉर्ड उत्पादन होगा. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां चौर स्थित गुलजार फॉर्म हाउस प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन करने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान विकास के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने फॉर्म हाउस के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है. यह कृषि फॉर्म हाउस युवाओं को उत्साहित करेगा. इधर, फॉर्म के प्रबंध निदेशक आशीष पटेल ने युवाओं से अपील की कि वे कृषि उद्योगों की ओर अपना हाथ बढ़ाएं, जिससे दूसरों को भी रोजगार मिले. इससे सूबे के विकास को गति मिलेगी.
इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी फॉर्म का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से कृषि के क्षेत्र में योगदान देने की अपील की. परिवहन व सूचना जनसंपर्क मंत्री वृशिण पटेल व प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर विधायक इजहार अहमद, पूर्व विधायक प्रो अरुण कुमार, जिला पर्षद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, मंटू पटेल, ओम प्रकाश कुशवाहा मौजूद थे.