Advertisement
धारदार हथियार से युवक की हत्या
आरा/जगदीशपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में आपसी विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मृतक के पिता के बयान पर स्थानीय थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद गांवों […]
आरा/जगदीशपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में आपसी विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मृतक के पिता के बयान पर स्थानीय थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद गांवों में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बौलीपुर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद एक पक्ष के नामजद लोगों द्वारा रात्रि पहर घर में घुस कर बच्चन यादव के 25 वर्षीय पुत्र धनजी यादव को धारदार हथियार (फरसा) से मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं मृतक के पिता बच्चन यादव के बयान पर स्थानीय थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद गांवों में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस गांवों में दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी है. वहीं नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement