भाजपाइयों ने साधा 12:40 का मुहूर्त
पटना: राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार डॉ सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा के सचिव सह राज्यसभा चुनाव के रिटर्निग ऑफिसर फूल झा के कक्ष में दोनों उम्मीदवार सुबह 12:30 बजे पहुंच चुके थे. दोनों उम्मीदवारों ने शुभ मुहुर्त आने पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. डॉ सीपी […]
पटना: राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार डॉ सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा के सचिव सह राज्यसभा चुनाव के रिटर्निग ऑफिसर फूल झा के कक्ष में दोनों उम्मीदवार सुबह 12:30 बजे पहुंच चुके थे. दोनों उम्मीदवारों ने शुभ मुहुर्त आने पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. डॉ सीपी ठाकुर दूसरी बार राज्यसभा के उम्मीदवार थे, जबकि आरके सिन्हा के लिए यह पहला मौका था.
पहले डॉ सीपी ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद आरके सिन्हा ने परचा भरा. पार्टी ने इसके लिए शुभ मुहुर्त के हिसाब से 12 बज कर 40 मिनट का समय तय किया था. ठीक इसी समय पर दोनों उम्मीदवार गाजे- बाजे के साथ विधानसभा परिसर आये. नामांकन पत्र दाखिल होने में विलंब हो रहा था. इसी बीच सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से मुखातिब होकर बताया कि कम ही लोगों को जानकारी होगी कि आरके सिन्हा पूर्व में पत्रकार रहे हैं. आनंद मार्ग कांड का उद्भेदन उन्होंने ही किया था.
अगर वह अब तक पत्रकार होते, तो कुलदीप नैयर से आगे चले गये होते. इसी बीच मुहुर्त का समय हुआ और राज्यसभा के लिए पहला नामांकन पत्र सेट डा सीपी ठाकुर ने 12:47 बजे रिटर्निग ऑफिसर को सुपुर्द किया. इसके बाद शपथ ली. इसके बाद दो सेट और नामांकन पत्र दाखिल किया.
इधर, आरके सिन्हा के पुत्र रितुराज मुहुर्त के अनुसार चार सेटों में नामांकन पत्र लेकर रिटर्निग ऑफिसर के चैंबर में दाखिल हुए. श्री सिन्हा ने नामांकन पत्र का पहला सेट 1:10 बजे रिटर्निग ऑफिसर को सौंपा. श्री सिन्हा ने चौथा नामांकन पत्र का सेट जमा करते देख डॉ ठाकुर, जिन्होंने पहले से तीन सेटों में नामांकन करने का मन बनाया था, उन्होंने भी चौथे नामांकन का सेट जमा कराया. नामांकन दाखिल करते हुए 1:30 बज गये.
चार-चार सेटों में जमा किये गये नामांकन पत्र में 10-10 विधायक प्रस्तावक बने थे. भाजपा के 80 विधायक प्रस्तावक बने. इस मौके पर . विधानसभा परिसर में सुबह 11 बजे से ही गहमागहमी मची हुई थी. पार्टी विधायकों के अलावा दोनों उम्मीदवारों के समर्थक बड़ी संख्या में परिसर में मौजूद थे. रिटर्निग ऑफिसर के चैंबर में नामांकन पत्र दाखिल के समय सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय, अश्विनी कुमार चौबे, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सुखदा पांडेय, अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, प्रेम रंजन पटेल, मंजू हजारी, संजय मयूख सहित दर्जनों पार्टी के नेता मौजूद थे.