रामविलास ने कहा, बिहार में राजद,लोजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन निश्चित

पटना:पटनाः बिहार में राजद, लोजपा और कांग्रेस के बीच गंठबंधन निश्चित है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि गंठबंधन लगभग तय है सिर्फ सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक वार्ता नहीं हो पायी है. बिहार में कांग्रेस गंठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 8:53 AM

पटना:पटनाः बिहार में राजद, लोजपा और कांग्रेस के बीच गंठबंधन निश्चित है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि गंठबंधन लगभग तय है सिर्फ सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक वार्ता नहीं हो पायी है. बिहार में कांग्रेस गंठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

बिहार में गंठबंधन को लेकर पहेल से कई कयास लगाये जा रहे थे जिसमेंकांग्रेस बिहार में पांच राजनीतिक पार्टियों के महागंठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरने की बात कही जा रही थी . इसमें कांग्रेस, राजद, लोजपा व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की चर्चा थी.

ज्ञात हो कि दिल्ली में सोमवार को लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और राकांपा के महासचिव व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर के बीच गंठबंधन को लेकर विस्तार से बातचीत हुई. इससे पहले रविवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी दिल्ली में रामविलास पासवान के घर जाकर मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ने का खाका लगभग तैयार हो गया है, लेकिन रालोसपा के इसमें शामिल होने पर उसे कितनी सीटेंदी जायेंगी, इस पर अभी बात नहीं बनी है. वैसे सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस 10, राजद 20, लोजपा आठ और राकांपा दो सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गयी हैं.

अगर इसमें अगर रालोसपा भी शामिल होती है, तो उसके लिए कांग्रेस, राजद और लोजपा मिल कर सीटों का इंतजाम करेंगे. रामविलास पासवान के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक चली अपनी मुलाकात के दौरान तारिक अनवर ने अपनी पार्टी के लिए दो सीटों पर बात की.

इनमें एक कटिहार व एक अन्य सीट शामिल है. तारिक खुद कटिहार से चुनाव लड़ेंगे, जबकि एक सीट प्रदेश अध्यक्ष नागमणि के लिए होगी. लोजपा जिन प्रत्याशियों के लिए सीटों की मांग कर रही है, उनमें हाजीपुर से रामविलास पासवान, जमुई या गया से उनके पुत्र चिराग पासवान, नवादा से सूरजभान सिंह की पत्नी किरण देवी और समस्तीपुर से उनके भाई रामचंद्र पासवान लोजपा के प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा पूर्व विधायक रामा सिंह और विधायक जाकिर अनवर भी लोजपा के उम्मीदवार होंगे. सूत्र बताते हैं कि इस गंठबंधन में रालोसपा को दो सीटें देने की बात चल रही है.

Next Article

Exit mobile version