मिड डे मील में जहर डालने की अफवाह, हंगामा
बरबीघा (शेखपुरा). नगर के कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को छात्रवृत्ति वितरण के दौरान छात्रएं प्रधानाध्यापिका पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी. इस हंगामा के बीच कुछ संदिग्ध लोग मध्याह्न् भोजन में कुछ डालते हुए देखे गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मोहल्लावासियों ने […]
बरबीघा (शेखपुरा).
नगर के कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को छात्रवृत्ति वितरण के दौरान छात्रएं प्रधानाध्यापिका पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी. इस हंगामा के बीच कुछ संदिग्ध लोग मध्याह्न् भोजन में कुछ डालते हुए देखे गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मोहल्लावासियों ने बीच-बचाव कर पुलिस प्रशासन से माफी मांगी और आगे से ऐसा नहीं करने का वादा कर मामला शांत कर दिया. छात्रवृत्ति वितरण के दौरान छात्रएं प्रधानाध्यापिका प्रभा देवी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर हंगामा कर रही थी. छात्रएं व उनके अभिभावक प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध नारा लगा रहे थे. हंगामे के कारण छात्रवृत्ति वितरण रोक दी गयी. तभी किसी व्यक्ति के द्वारा मध्याह्न् भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाने की अफवाह उड़ी.
बीइइओ जयदेव प्रसाद को किसी प्रमुख बैठक में व्यस्त रहने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके, जबकि उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे समन्वयक विद्यार्थी कुमार ने बताया कि मनमानी का आरोप लगा कर विभिन्न योजनाओं की राशि के वितरण के दौरान मोहल्ले के चंद महत्वाकांक्षी लोगों के द्वारा अक्सर विद्यालय परिसर में हंगामा किया जाता है. इसी बीच में गिरफ्तार किये गये संदिग्ध व्यक्ति मो साबिर हुसैन को थाने में लाकर भोजन को जांच के लिए भेजा गया.