Loading election data...

कृषि मेले में किसानों ने किया हंगामा

बिहारशरीफ (नालंदा). बाजार से अधिक कीमत पर दुकानदारों द्वारा कृषि यंत्र बेचने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्थानीय बाजार समिति में आयोजित कृषि मेले में किसानों ने जम कर हंगामा किया. नाराज किसानों ने नूरसराय के प्रखंड कृषि पदाधिकारी का मेले में लगे कुरसी-टेबल को उलट-पलट दिया और नारेबाजी की. मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 10:05 PM
बिहारशरीफ (नालंदा).
बाजार से अधिक कीमत पर दुकानदारों द्वारा कृषि यंत्र बेचने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्थानीय बाजार समिति में आयोजित कृषि मेले में किसानों ने जम कर हंगामा किया. नाराज किसानों ने नूरसराय के प्रखंड कृषि पदाधिकारी का मेले में लगे कुरसी-टेबल को उलट-पलट दिया और नारेबाजी की.
मिली जानकारी के अनुसार नूरसराय के कखड़ा, मेयार निवासी जयराज कुमार एवं चंडी के किसान मुन्ना कुमार ने दुकानदारों की मनमानी एवं कृषि पदाधिकारियों पर मिलीभगत से कृषि यंत्रों को ऊंची कीमत पर कृषि मेले में बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनुदान की राशि लूट-खसोट करने के उद्देश्य से जान-बूझ कर कृषि यंत्रों के दाम बढ़ा दिये जाते हैं. यह स्थिति किसी एक यंत्र की नहीं है, बल्कि सभी कृषि यंत्र बाजार भाव से ऊंची कीमत पर बेचे जा रहे हैं, जिसके कारण किसानों को अनुदान का लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि अनुदान के नाम पर किसानों को मूर्ख बनाया जा रहा है. नूरसराय के बीएओ के साथ नाराज किसानों ने अभद्र व्यवहार भी किया. किसानों की नाराजगी को देखते हुए मेला परिसर में लगे काउंटरों को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया. किसानों ने बताया कि जो डिलिवरी पाइप बाजार में 110 किलो मिल रहा है. वही पाइप कृषि मेले में 50 फीसदी अनुदान के बाद भी 90 रुपये किलो बिक रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मेला परिसर में पहुंची तब जाकर बंद काउंटरों को खोला गया.
जिला कृषि पदाधिकारी ने नाराज किसानों को समझाते हुए कहा कि सभी दुकानदारों से शपथ पत्र लिया गया है, जिसमें उचित कीमत पर सामान बेचने की बात कही गयी है. दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत वसूलने की बात की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version