पूर्व उपमुखिया ने किया आत्मसमर्पण

बरौनी (बेगूसराय). भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया मंटून चौधरी हत्याकांड के वांछित अभियुक्त शोकहारा दो पंचायत के पूर्व उपमुखिया सरोज कुमार चौधरी ने सोमवार को बेगूसराय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. फुलवड़िया पुलिस ने बताया कि पुलिस के दबाव के कारण मंटून चौधरी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सरोज कुमार चौधरी ने कोर्ट में समर्पण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 10:13 PM

बरौनी (बेगूसराय). भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया मंटून चौधरी हत्याकांड के वांछित अभियुक्त शोकहारा दो पंचायत के पूर्व उपमुखिया सरोज कुमार चौधरी ने सोमवार को बेगूसराय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. फुलवड़िया पुलिस ने बताया कि पुलिस के दबाव के कारण मंटून चौधरी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सरोज कुमार चौधरी ने कोर्ट में समर्पण किया है. पुलिस मुख्य अभियुक्त कुख्यात बिनोद कुमार चौधरी सहित पूर्व मुखिया हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. थानाप्रभारी चंद्रमणि ने बताया कि कोर्ट में सरेंडर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सरोज कुमार चौधरी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.इसके पूर्व फुलवड़िया पुलिस ने मंटून चौधरी हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी सरगना बिनोद कुमार चौधरी के शार्गिद गढ़हारा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक निवासी शातिर बदमाश धर्मेद्र राम उर्फ लंगरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गौरतलब है की विगत 18 जनवरी को शातिर बदमाश बिनोद कुमार चौधरी ने अपने गुर्गे के साथ मिलकर जिला पार्षद रेणू देवी के पति सह भाजपा नेता मंटून चौधरी के घर में घुसकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था. घटना के संबंध में फुलवड़िया थाना में कांड संख्या 07/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version