17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा

देसरी (हाजीपुर). गणतंत्र दिवस के दिन से देसरी बाजार से सहदेई बुजुर्ग को जानेवाली सड़क के निर्माण कराने के लिए शुरू हुआ अनशन मंगलवार को समाप्त करवाया गया. स्थानीय विधायक संजय दास एवं अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत कुमार के द्वारा सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया . इसके बाद अनशनकारी राजवल्लभ सिंह को जूस पिला कर […]

देसरी (हाजीपुर). गणतंत्र दिवस के दिन से देसरी बाजार से सहदेई बुजुर्ग को जानेवाली सड़क के निर्माण कराने के लिए शुरू हुआ अनशन मंगलवार को समाप्त करवाया गया. स्थानीय विधायक संजय दास एवं अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत कुमार के द्वारा सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया . इसके बाद अनशनकारी राजवल्लभ सिंह को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह सड़क बीआरजीएफ योजना के तहत मटिया धर्मदासपुर तक निर्माण होना है, पर अधिक लंबाई, उस योजना में कम राशि एवं दो प्रखंडों में पड़ने के कारण उस योजना से निर्माण नहीं हो पायेगा. उन्होंने बताया कि आरइओ के सहायक अभियंता के द्वारा तकनीकी रिपोर्ट लेकर जिला पदाधिकारी को देकर इसे मुख्यमंत्री सड़क योजना में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार को भेजी जायेगी, जिसके बाद निर्माण हो पायेगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीण कार्य मंत्री से बात कर मुख्यमंत्री सड़क योजना से स्वीकृति दिलायेंगे . आइओ के सहायक अभियंता हीरा लाल ने कहा कि शीघ्र सड़क का प्राक्कलन तैयार कर एसडीओ को दे देंगे. इस मौके पर रत्नेश पटेल, संत जी, राजदेव सिंह, पुपल कुमार चक्रवर्ती, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध सिंह, पुलिस राय, अशेश्वर प्रसाद सिंह व जनमेजय श्रीराम सिंह समेत अनेक लोगों ने विधायक एवं एसडीओ से बात कर राजवल्लभ सिंह को अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. इसके बाद अनशन को समाप्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें