पटना: पटना जिले में शिक्षकों के नियोजन के लिए बुधवार से तीन दिवसीय शिविर लगेगा. शिविर में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि विषयवार अलग-अलग तिथियों में कैंप लगा कर नियोजन कार्यक्रम चलेगा. इसमें नगर निकाय व जिला पर्षद के लिए उच्चतर माध्यमिक से प्रारंभिक स्तर तक शिक्षकों का नियोजन होगा.
ये लेकर जाएं
मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्रों की मूल व फोटोकॉपी
टीइटी-एसटीइटी के मूल प्रमाण पत्र व उसकी फोटोकॉपी
नया खिंचवाया हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
क्या करें
निर्धारित समय पर पहुंच जाएं
मूल प्रमाणपत्र व फोटो कॉपी अलग-अलग रखें. इससे प्रमाण पत्र निकालते या उसे जमा कराते वक्त परेशानी नहीं होगी