भागलपुर: पिछले साल ली गयी परीक्षा के कुछ रद्द पेपर की दोबारा परीक्षा लिये जाने के विरोध में आइटीआइ के लगभग 1500 व बाहरी करीब 500 छात्रों ने मंगलवार को शहर में जम कर उत्पात मचाया. छात्रों ने चार केंद्रों पर रद्द पेपर की ली जा रही परीक्षा और बरारी लीला दीपनारायण आइटीआइ में चल रही वार्षिक परीक्षा को पूरी तरह बाधित कर दिया.
छात्रों ने बरारी आइटीआइ के गेट पर लगी पुलिस की बाइक में आग लगा दी. वहां पर जम कर पत्थरबाजी की और तोड़-फोड़ कर बरारी आइटीआइ में कम से कम 10 लाख की संपत्ति क्षतिग्रस्त कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर हर चौराहे पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे, लेकिन छात्रों पर इसका कोई असर नहीं दिखा.
परीक्षार्थियों को बाहर निकाला
हंगामा, तोड़फोड़, आगजनी, पत्थरबाजी व परीक्षा बाधित करनेवाले छात्र शहर के अन्य केंद्रों पर हो रही रद्द पेपर की परीक्षा के परीक्षार्थी थे. उनके साथ कुछ अन्य कॉलेजों के छात्र भी शामिल थे. रद्द पेपर की परीक्षा मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, जिला स्कूल व झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय में पहली पाली में शुरू होनेवाली थी. परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया और परीक्षा केंद्र से निकल कर सभी केंद्रों से परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया.