11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में कोचिंग संचालक की मौत के बाद उपद्रव

संवाददाता, शेखपुरा बाइपास में एसपी आवास के पास अनियंत्रित पिकअप वैन से कुचल कर कोचिंग संचालक रसलपुर गांव निवासी शंकर सिंह की हुई मौत के बाद आक्रोशित छात्रओं ने बुधवार को पूरे शहर में उपद्रव मचाया. इस दौरान लाठी-डंडे से लैस छात्रों ने करीब 40 वाहनों के अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ की. उन्होंने एसपी […]

संवाददाता, शेखपुरा
बाइपास में एसपी आवास के पास अनियंत्रित पिकअप वैन से कुचल कर कोचिंग संचालक रसलपुर गांव निवासी शंकर सिंह की हुई मौत के बाद आक्रोशित छात्रओं ने बुधवार को पूरे शहर में उपद्रव मचाया. इस दौरान लाठी-डंडे से लैस छात्रों ने करीब 40 वाहनों के अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ की. उन्होंने एसपी व डीएम के आवासों पर भी पथराव किया और सड़क पर आगजनी की. शुरू में पुलिस दुबकी रही है, लेकिन स्थिति बेकाबू होते देख उपद्रवियों के खिलाफ व्यवसायी सड़क पर उतर आये और व्यवसायियों व उपद्रवियों के बीच हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हो गये. उपद्रव के बाद पूरे दिन दुकानें बंद रहीं. मुंगेर प्रमंडल के डीआइजी सुधांशु कुमार कैंप कर रहे थे. उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज एकत्रित कर कार्रवाई में जुट गयी है. एसपी मीनू कुमारी ने नालंदा से भी सुरक्षाकर्मी मंगा कर तैनाती की है. व्यवसायियों ने क्षति के लिए मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. सुबह करीब सात बजे कोचिंग संचालक शंकर सिंह बाइक से जा रहे थे, तभी पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया. सदर अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद सदर अस्पताल से संगठित होकर निकले सैकड़ों छात्रों ने शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और फुटपाथी दुकानों में जम कर तोड़फोड़ की. आक्रोशित भीड़ शहर के दल्लु चौक स्थित सदर अस्पताल में उपद्रव के बाद खांड पर, कटरा बाजार, चांदनी चौक होते हुए वीआइपी सड़क मार्ग में घुस गयी और दुकानों, पोस्टरों एवं वाहनों को तोड़फोड़ मचाते हुए उपद्रवियों ने डीएम एवं एसपी आवासों को भी निशाना बनाया गया. उपद्रवियों को देख प्रवेश द्वार बंद कर सुरक्षाकर्मी दुबके रहे. इस दौरान उपद्रवियों ने डीएम व एसपी आवासों पर पथराव कर तोड़फोड़ मचा दी. भयावह स्थिति बाइपास सड़क में भी देखने को मिला. वहां पेट्रोल से भरी टैंकलोरी में तोड़-फोड़ की गयी. इसके बाद गिराजों के बाहर खड़े लगभग दर्जन भर वाहनों को उलट कर सड़क मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया गया. इसके बाद उपद्रवियों ने मेहुस मोड़ पहुंच कर वहां टायर इकट्ठा कर आगजनी की. वहीं विद्युत कार्यालयों के पास गिराज पर लगे मैजिक वाहन को उलट कर आग लगाने की कोशिश की गयी. उपद्रवी छात्रों ने बाइपास के सर्किट हाउस पर भी हमला बोल दिया. वहां खड़े राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और विधायक रणधीर कुमार सोनी के अंगरक्षकों ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया. आक्रोशित लोगों ने वहां लगी दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर उनमें आग लगा दी. बालू राम व कैलाश प्रसाद के पेट्रोल पंपों पर भी तोड़फोड़ की गयी.
पुलिस को निष्क्रिय देख बाजार के हजारों लोग उपद्रवियों को दबोचने के लिए निकल पड़े. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते लोग एसपी आवास के समक्ष स्थिति को भांप कर लौट गये. इसके बाद एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, एसडीएम बाइपास सड़क मार्ग बाधित रहने के कारण अधिकारियों की टीम पैदल मार्च करती हुई गिरिहिंडा पहुंची. वहां टायर जला कर यातायात बाधित कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर करीब 11 बजे पुलिस ने स्थिति पर कुछ हद तक काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें