छपरा (सदर)
सूरत के अरबपति व्यवसायी सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड के तीन आरोपितों को रिमांड पर लेकर दमन पुलिस बुधवार को दोपहर बाद छपरा जेल से रवाना हुई. सारण के डीआइजी विनोद कुमार का पत्र काराधीक्षक को पहुंचने और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 1:45 बजे दमन पुलिस के सब-इंस्पेक्टर एसवी यादव विशेष पुलिस वाहन से तीन आरोपितों रामप्रकाश, रामकिशोर सिंह और रवीश कुमार को लेकर चले गये. उनके साथ नौ अन्य जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में थे.
दमन कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के आलोक में सीजेएम ने आरोपितों को दमन में दर्ज कांड संख्या 162/13 में उपस्थापन कराने के लिए रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी थी. काराधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि तीनों आरोपितों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही सौंपा गया.
मालूम हो कि तीनों आरोपितों को सारण के नया गांव थाने में भी कांड संख्या 111/13 में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें वे छपरा जेल में बंद थे. सीजेएम अनिल कुमार झा के आदेश मिलने के बाद ही दमन पुलिस द्वारा अभियुक्तों को दमन ले जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे थे. मालूम हो कि नौ करोड़ रुपये रंगदारी लेने के मामले में रेलकर्मी व लखीसराय का निवासी रवीश कुमार तथा अन्य अभियुक्तों द्वारा सोहैल हिंगोरा को नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपूर गांव में कई दिनों तक रखे जाने के की बात सामने आयी है.