दो गांवों में डाका, महिलाओं से दुष्कर्म का प्रयास

जहानाबाद. हुलासगंज थान स्थित कोकरसा पंचायत के भगवानपुर में मंगलवार की रात 10 बजे डकैतों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर डाका डाला और लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति व नगद लूट लिये. छत से डकैत घर में घुस कर मुख्य दरवाजे में लगे ताला कटर से काट दिया और लगभग 10 आदमी घर में घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 11:04 PM
जहानाबाद.
हुलासगंज थान स्थित कोकरसा पंचायत के भगवानपुर में मंगलवार की रात 10 बजे डकैतों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर डाका डाला और लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति व नगद लूट लिये. छत से डकैत घर में घुस कर मुख्य दरवाजे में लगे ताला कटर से काट दिया और लगभग 10 आदमी घर में घुस गये तथा घर के सदस्यों को हथियार के बल पर सभी को एक कमरे में बंद कर घर में रखे ट्रंक के ताला तोड़ कर 10 हजार रुपये, तीन लाख रुपये का गहना साथ ही बैटरी एवं इंवर्टर आदि चोरी कर ली. जाते-जाते चोरों ने गृहस्वामी के पुत्री के साथ जोर जबरदस्ती का भी प्रयास किया. हालांकि, पुलिस सूचना पाकर भी घंटों बाद घटना स्थल पर पहुंची जिससे आज लोगों में काफी रोष व्याप्त था . वहीं थाना क्षेत्र के मुसौली गांव स्थित शिव कुमार पांडे के घर में भी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा डकैती कर लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गृह स्वामी शिवकुमार पांडेय ने स्थानीय थाना में गांव के ही कृष्णा यादव समेत आठ लोगों को अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version