14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा, दो साल पहले जमीन दी, केंद्र ने राशि नहीं दी

पटना-किशनगंज: बिहार के मुख्यमंत्री ने किशनगंज में एएमयू की शाखा को लेकर केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी पर अपने प्रहार को आज भी जारी रखते हुए कहा कि केंद्र ने उसके धनराशि अभीतक नहीं दी है पर हमने जमीन दो साल पूर्व दे दी थी. किशनगंज में और बाद में वहां से लौटने पर पटना […]

पटना-किशनगंज: बिहार के मुख्यमंत्री ने किशनगंज में एएमयू की शाखा को लेकर केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी पर अपने प्रहार को आज भी जारी रखते हुए कहा कि केंद्र ने उसके धनराशि अभीतक नहीं दी है पर हमने जमीन दो साल पूर्व दे दी थी.

किशनगंज में और बाद में वहां से लौटने पर पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि किशनगंज एएमयू शाखा के शिलान्यास कार्यक्रम का आमंत्रण तो नहीं दिया था पर जब हम लोगों ने इस बात को उठाया तो आमंत्रण 28 जनवरी की शाम में ताबडतोड आने लगा. केंद्रीय मानव विकास मंत्री के यहां से आने लगा और बाद में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरफ पिछली तारीख का पत्र गत 28 जनवरी को शाम करीब पांच बचे प्राप्त हुआ.
उन्होंने कहा कि चिठ्ठी प्राप्त होने पर वहां जाना उचित समझा क्योंकि किशनगंज में एएमयू की शाखा की स्थापना के लिए जमीन और शैक्षणिक कार्य शुरु करने के लिए मकान राज्य सरकार ने उपलब्ध कराये है.नीतीश ने कहा कि आज भी हमने उन लोगों को कहा है कि उक्त जमीन का चारदीवारी करा लीजिए. उन्होंने कहा कि कुछ धनराशि देने के लिए निर्णय ले रहे हैं, अभी तक दिया नहीं है पर हमने जमीन दो साल पूर्व दे दी थी. इससे पूर्व नीतीश ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए एएमयू शाखा के लिए निर्धारित 136 करोड रुपये को उंट के मुंह में जीरा के समान बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें