डकैतों ने महिला को पीट-पीट कर मार डाला
बेगूसराय (सदर). सहायक थाना, सिंघौल के नागदह गांव में हुई डकैती के दौरान एक महिला की हत्या कर दी गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रामबाबू साह के घर में बुधवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया. विरोध करने पर बहन के यहां आयी तेघड़ा निवासी देवेंद्र सिंह की पत्नी […]
बेगूसराय (सदर).
सहायक थाना, सिंघौल के नागदह गांव में हुई डकैती के दौरान एक महिला की हत्या कर दी गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रामबाबू साह के घर में बुधवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया. विरोध करने पर बहन के यहां आयी तेघड़ा निवासी देवेंद्र सिंह की पत्नी रुक्मिणी देवी की डकैतों डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी व उर्मिला देवी व अजरुन महतो को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृत महिला के रिश्तेदार एवं घायल व्यक्ति श्री साह के मकान में किराये पर रह रहे थे. डकैतों ने 70 हजार नकदी एवं छह भर सोना के जेवर समेत अन्य समान लूट लिये. सभी डकैत गंजी व जांघिया में थे. महज सौ गज की दूरी पर शांति साह चौक पर मुफस्सिल थाने की गाड़ी देख लोगों ने घटना की जानकारी दी, लेकिन कार्य क्षेत्र नहीं होने की बात कह कर पुलिस वहां से चली गयी. सहायक थाना, सिंघौल की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.