हादसे में युवक जख्मी, सड़क जाम व आगजनी

सहार (आरा). आरा-सहार मुख्य पथ पर सड़क पार करते समय गुरुवार को 40 वर्षीय रजिंद्र यादव डंपर की चपेट में आ गया. इससे उसके दाहिने पैर का तलवा कट गया. जख्मी हालत में रजिंद्र को आरा लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 10:31 PM

सहार (आरा).

आरा-सहार मुख्य पथ पर सड़क पार करते समय गुरुवार को 40 वर्षीय रजिंद्र यादव डंपर की चपेट में आ गया. इससे उसके दाहिने पैर का तलवा कट गया. जख्मी हालत में रजिंद्र को आरा लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-सहार मुख्य मार्ग को अनुआं में जाम रखा. घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ माधव कुमार के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने. मुआवजे की मांग करनेवालों में सहार पूर्वी के जिला पार्षद मीना कुमारी, भाजपा नेता घनश्याम राय, शेषनारायण, विपिन मिश्र, मनोज राय, नंदु राम, अशोक सिंह समेत सैकड़ों शामिल हैं. घटनास्थल पर मौजूद सदर एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान के तहत 20 हजार का चेक पीड़ित के परिवार को दिया गया. जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ माधव कुमार, पीरो डीएसपी रामानंद सागर, पुलिस इंस्पेक्टर अगिआव दिलीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रवंश राय, थानाध्यक्ष वीपी यादव कैंप कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version