भाभी से इश्क लड़ाना देवर को पड़ा महंगा

एकंगरसराय (नालंदा). विधवा भाभी से इश्क लड़ाना कुंवारा देवर को महंगा पड़ा. हुआ यह कि एकंगरसराय-इसलामपुर रोड ऊपरी बाजार निवासी मीना देवी के पति का देहांत एक वर्ष पूर्व हो गया था. वे अपने चार बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी कि मीना देवी के देवर सत्येंद्र ठाकुर से प्यार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 10:42 PM
एकंगरसराय (नालंदा). विधवा भाभी से इश्क लड़ाना कुंवारा देवर को महंगा पड़ा. हुआ यह कि एकंगरसराय-इसलामपुर रोड ऊपरी बाजार निवासी मीना देवी के पति का देहांत एक वर्ष पूर्व हो गया था. वे अपने चार बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी कि मीना देवी के देवर सत्येंद्र ठाकुर से प्यार हो गया. प्यार का बुखार धीरे-धीरे चढ़ने लगा और उक्त महिला गर्भवती हो गयी. तब उक्त महिला ने अपने देवर पर शादी करने का दबाव बनाने लगी, लेकिन देवर शादी करने से आनाकानी करने लगा और अन्यत्र शादी करने की कोशिश करने लगा. देवर भाभी के अनैतिक रिश्ते की चर्चा होने लगी. उक्त महिला ने थक-हार कर ग्राम पंचायत कचहरी की शरण ली. बुधवार को ग्राम कचहरी में देवर-भाभी को बुलाया गया और इसकी सत्यता की जांच के बाद सरपंच उषा देवी, उप सरपंच मो आबिद हुसैन, मुखिया सुनीता देवी मालाकार, राजेश कुमार सिंह, अनिल प्रसाद समेत कई पंच, बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सामुदायिक भवन में देवर-भाभी की शादी रचायी गयी. दोनों वर-वधू को लोगों ने आशीर्वाद देकर घर तक पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version