11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत कोचिंग संचालक का कपड़ा खेत से बरामद

हाजीपुर. अच्युतानंद अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को अपहृत युवक के घर के पास से कपड़ा मिला है, जो अच्युतानंद का बताया जाता है. कपड़ा मिलने के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की यह साजिश मानते हुए जांच में जुटी है. नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के समीप स्थित साकेत नगर मोहल्ला निवासी […]

हाजीपुर.
अच्युतानंद अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को अपहृत युवक के घर के पास से कपड़ा मिला है, जो अच्युतानंद का बताया जाता है. कपड़ा मिलने के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की यह साजिश मानते हुए जांच में जुटी है. नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के समीप स्थित साकेत नगर मोहल्ला निवासी अच्युतानंद शर्मा के 11 जनवरी को पटना के लिए घर से निकलने के बाद वापस न लौटने पर परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.
अच्युतानंद पटना में कोचिंग चलाते हैं. घटना की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि घटना के दिन सुबह में हाजीपुर जंकशन के वाहन स्टैंड पर बाइक खड़ा कर किसी व्यक्ति को मुजफ्फरपुर जाने की जानकारी दी थी. इसके बाद जांच कर रही पुलिस को कुछ ठोस सुराग हाथ लगा है. अपहरणकर्ता फिरौती के लिए अपहरण किया है. हालांकि इसको लेकर पुलिस व परिजन मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस का मानना है कि मामले का खुलासा करने पर जांच पर असर पड़ेगा. इस बीच घटना के 19 दिन बाद साकेतनगर मोहल्ले स्थित अच्युतानंद के मकान से कुछ दूरी पर खेत से किसी युवक का कपड़ा व जूता बरामद हुआ है. जांच के बाद यह कपड़ा अच्युतानंद का ही होने की बात कही जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि फिलहाल पुलिस करने से कतरा रही है. अपहरण की घटना मान कर जांच में जुटी पुलिस कपड़ा बरामदगी को एक अहम सुराग मान रही है. इसके आधार पर आरोपितों तक जल्द पहुंच जाने की पुलिस को उम्मीद है. थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें