मुजफ्फरपुर के ये 85 स्कूल बनेंगे मॉडल, बेस्ट थ्री विद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार

मुजफ्फरपुर में डीइओ मॉडल विद्यालयों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करेंगे. अधिकतम 20 अंक निर्धारित किया गया है. सबसे अधिक अंक पाने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विद्यालयों को पुरस्कार मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 6:17 AM

मुजफ्परपुर: सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने के लिए नगर क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों के बीइओ पांच-पांच विद्यालय को गोद लिये हैं. अब गोद लिये गये सभी प्रखंड के पांच विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा.

डीइओ करेंगे विद्यालयों का निरीक्षण

विभाग की ओर कहा गया है कि डीइओ इन विद्यालयों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करेंगे. अधिकतम 20 अंक निर्धारित किया गया है. सबसे अधिक अंक पाने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विद्यालयों को पुरस्कार मिलेगा. वहीं, चयनित 85 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की जिला स्तर पर 29 दिसंबर को कार्यशाला आयोजित की गयी है, जिसमें उन्हें तैयारी से संबंधित जानकारी दी जायेगी.

प्रखंडवार बीइओ द्वारा गोद लिये गये स्कूल

  • औराई – मवि औराई हिंदी, मवि उर्दू, मवि जनाढ़, मवि अमनौर और मवि रामपुर उत्तर

  • बंदरा – मवि रत्नामानिया, मवि विष्णुपुर मेहसी, यूएमएस बैंगरा, बीएस हत्था और मवि गोविंदपुर छपरा

  • बोचहां – मवि आथर, यूएमएस चकबुल्लाह उर्दू, यूएमएस सर्वनीचक, मवि बोचहां और यूएमएस कंबलेबालिया

  • गायघाट – मवि जनता पश्चिम, मवि बेलोगोपाल,मवि जारंग, मवि कांटा, मवि कमरथु

  • कांटी – मवि कपरपुरा, मवि कांटी कस्बा, यूएमएस सदपुरा, मवि छपरा और मवि हरिदासपुर

  • कटरा – यूएमएस भगवासा, मवि बेरई, मवि कटरा, मवि यजुआर अनुसूचित, मवि विष्णुपुर

  • कुढ़नी – मवि फतेहपुर, मवि बलिया, मवि करमचंद रामपुर बलरा, मवि छाजन, मवि गोरिहारी

  • मरवन – मवि मरवन, मवि रेपुरा, यूएमएस खलीलपुर, मवि करजा, यूएमएस मकदुमपुर कोदरिया ग्वाला

  • मीनापुर – मवि मणिकपुर, मवि मणिकपुर उर्दू, मवि मुस्तफागंज, मवि भिलाईपुर, गर्ल्स हाई स्कूल पिपराहां उर्दू

  • मोतीपुर – यूएमएस बतरौल, यूएमएस थतिया, मवि बिरहीमा बाजार, मवि नकटा और मवि मोतीपुर

  • मुरौल – पीएस बखरी, मवि ढोली, मवि पिलखी गजपति, मवि विशनपुर, मवि दरधा

  • मुशहरी – मवि सुलहा जलालपुर, मवि दीघरा, मवि प्रह्लादपुर, यूएमएस सहबाजपुर, यूएमएस द्रौणपुर

  • पारू – यूएमएस भोजपट्टी, मवि खूंटाही, मवि देवरिया कोठी, मवि केदारपुर, मवि फतेहाबाद बालक

  • साहेबगंज – मवि बंगरा निजामत, मवि रामपुर भिखनपुर, मवि मनैन, मवि धरोपल्ली और मवि वैद्यनाथपुर

  • सकरा – मवि चंदनपट्टी, मवि तुलसी मोहनपुर, मवि हरिपुर कृष्णा, मवि सुस्ता मोहम्मदपुर, मवि राजपुर

  • सरैया – मवि बसंतपुर पट्टी, मवि रेवा, यूएमएस वासुदेवपट्टी, बीएस बखरा, मवि बसधा

  • पोखरैरा – मवि आरोपुर, मवि धनुपरा, मवि गोरीगामाडीह, यूएमएस पोखरैरा दक्षिण टोला, यूएमएस चकना उत्तर

  • नगर क्षेत्र – मवि बीएमपी -6, मवि उर्दू सदपुरा बालक, मवि अमर शिक्षालय होम फॉर होमलेस, मवि जूरनछपरा, आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज

Next Article

Exit mobile version