बिहार के 85 प्रतिशत किसानों को मिला अनुदानित बीज, लक्ष्य से फिर भी दूर रहा विभाग
कृषि विभाग राज्य के बीस जिलों के 15 फीसदी किसानों तक अनुदानित बीज नहीं पहुंचा सका है़ बीज वितरण के कुल लक्ष्य को हासिल करने में विभाग पिछड़ गया़ हालांकि, 85 फीसदी किसानों को बीज पहुंचाकर बड़ी राहत दी है़ दो लाख 1691 किसानों को घर पर बीज उपलब्ध कराया गया़
पटना. कृषि विभाग राज्य के बीस जिलों के 15 फीसदी किसानों तक अनुदानित बीज नहीं पहुंचा सका है़ बीज वितरण के कुल लक्ष्य को हासिल करने में विभाग पिछड़ गया़ हालांकि, 85 फीसदी किसानों को बीज पहुंचाकर बड़ी राहत दी है़ दो लाख 1691 किसानों को घर पर बीज उपलब्ध कराया गया़
बीज पाने से वंचित किसान बीस जिलों से है़ं 18 जिलों में अधिकारियों ने खूब काम किया और सौ फीसदी बीज का वितरण कर दिया़ 15 जिलाें में 95 फीसदी से अधिक, दो जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक तथा दो जिलाें में 90 फीसदी बीज का वितरण किया गया़ राज्यभर में 1.13 लाख क्विंटल खरीफ बीज का वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था़
30 जून तक सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाना था़ 15 जून तक राज्यभर में करीब तीस हजार क्विंटल बीज का ही वितरण किया गया था़ कृषि मंत्री ने इस पर नाराजगी प्रकट की तो समय से बीज उपलब्ध न कराने वाले दस जिलों को चिह्नित कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिये गये़
दस जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया़ इसके बाद सभी जिलों ने बीज वितरण में अपनी ताकत लगा दी़ इसके बाद भी बीज बांटने की निर्धारित अंतिम तारीख 30 जून तक केवल 85 हजार क्विंटल बीज ही बंट सका है.
पांच जिलाें में मात्र 50 फीसदी बीज बंटा था़ राज्य के 25 फीसदी किसान बीज का इंतजार कर रहे थे़ इस स्थिति को देखकर सरकार ने बीज वितरण की तारीख को बढ़ाकर पांच जुलाई कर दिया था़ इन पांच दिनों में कृषि अधिकारियों ने दस फीसदी किसानों तक बीज पहुंचा दिया़
Posted by Ashish Jha