बिहार: बेटी को दिया जन्म तो सास ने घर से निकाला

गायघाट:बेटी के जन्म देने से क्षुब्ध सास ने बहू को घर से निकाल दिया. मामला गायघाट थाना के कुम्हरौल गांव का है. पीड़िता ललिता देवी ने गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, उसकी शादी जनवरी 2010 में कुम्हरौल गांव के भगलू सहनी के पुत्र सोनू सहनी से हुई. समस्तीपुर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 12:47 PM

गायघाट:बेटी के जन्म देने से क्षुब्ध सास ने बहू को घर से निकाल दिया. मामला गायघाट थाना के कुम्हरौल गांव का है. पीड़िता ललिता देवी ने गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, उसकी शादी जनवरी 2010 में कुम्हरौल गांव के भगलू सहनी के पुत्र सोनू सहनी से हुई. समस्तीपुर जिला के ताजपुर के सूर्यपुर शिशवारा गांव निवासी उसके पिता रामविलास सहनी ने अपनी हैसियत के हिसाब से उपहार दिया था. वह गर्भवती हो गयी तो वह अपने मायका चली गयी. डेढ़ माह पूर्व उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

अब, जब वह अपनी ससुराल आयी तो उसकी सास ने कहा कि हमें पोता चाहिए था, लेकिन तुमने लड़की को जन्म दिया है. तुम इस घर में तभी आ सकती हो जब तुम एक बाइक अपने पिता से मांग कर लायेगी. उसके बाद उनलोगों ने उसे मारपीट कर ससुराल से भगा दिया. अभी वह अपने पिता के घर रह रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले कि जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version