Advertisement
डीलर की हत्या पर फूटा आक्रोश, पथराव
संवाददाता, बखरी (बेगूसराय) थाना क्षेत्र की बागवन पंचायत के जनवितरण प्रणाली के डीलर 35 वर्षीय घनश्याम महतो की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हो गयी. लोगों ने पहुंची पुलिस को न सिर्फ खदेड़ दिया, वरन पथराव भी किया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ […]
संवाददाता, बखरी (बेगूसराय)
थाना क्षेत्र की बागवन पंचायत के जनवितरण प्रणाली के डीलर 35 वर्षीय घनश्याम महतो की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हो गयी. लोगों ने पहुंची पुलिस को न सिर्फ खदेड़ दिया, वरन पथराव भी किया.
इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ तीन चक्र हवा में फायरिंग भी की. पथराव में बखरी के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ विरेंद्र कुमार सहित कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया. घटना के बारे में बताया जाता है कि घनश्याम महतो गुरुवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से बागवन से ससुराल गुदार के लिए निकला था. शुक्रवार की अहले सुबह नदैल चौक के समीप उसका शव मोटरसाइकिल के साथ सड़क के किनारे मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों की सूचना पर बखरी थाने की पुलिस घटनास्थल से शव को लेकर थाने आ रही थी. इसी क्रम में रामपुर कारगिल चौक के निकट ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर रख कर आवागमन को ठप कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी शुरू कर दी. लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस के प्रति उनमें काफी उबाल था.
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में थानाध्यक्ष नीरज कुमार,अवर निरीक्षक उमेश सिंह, एसआइ राजकिशोर सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आयीं. इसमें अवर निरीक्षक उमेश सिंह का मोबाइल भी खो गया. इस मौके पर बखरी के डीएसपी विरेंद्र कुमार ने बताया कि भीड़ में कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. बाद में डीएसपी एवं एसडीओ अमित कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बाद में जिले के प्रभारी एसपी अजीत कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घनश्याम महतो की मौत दुर्घटना में हुई या अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी, इसका स्पष्ट खुलासा समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement