फाइनेंस कंपनी लूट का उद्भेदन
आरा. भोजपुर पुलिस को महिंद्रा फाइनेंस एंड फाइनेंस कंपनी से हुई लूट कांड के उद्भेदन के साथ ही एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने पटना के पीएमसीएच से गिरफ्तार किया. जबकि तीन के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया गया है. लूट की घटना को […]
आरा. भोजपुर पुलिस को महिंद्रा फाइनेंस एंड फाइनेंस कंपनी से हुई लूट कांड के उद्भेदन के साथ ही एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने पटना के पीएमसीएच से गिरफ्तार किया. जबकि तीन के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने 29 तथा 30 अक्तूबर को कंपनी कार्यालय की रेकी की थी. जिसके बाद 31 अक्तूबर की शाम करीब 4 बजे बोलेरो से आये 7-8 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी से आठ लाख रुपये लूट लिये थे. इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लूट की घटना का मास्टर माइंड लाल सिंह उर्फ मधुरेंद्र है तथा लाइनर का काम कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी दीपक सिंह ने किया था. जहां गिरोह के सदस्य इसके यहां आकर ठहरे थे. जहां से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट के बाद केवटिया जाकर की राशि को आपस में बांट लिया गया था. उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल सभी सदस्य अंतरराज्यीय गिरोह के हैं. जिन्होंने कई जगहों पर आपराधिक एवं लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लूट की घटना के बाद से ही मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. साथ ही डिआइयू टीम को भी लगाया गया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र के बासुका गांव का शाहादेव पांडेय तथा नालांदा जिले के अस्थमा थाना गांव बेनार मोड़ का ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ गुड्डू को पत्नी के डिलेवरी के लिए आये पटना के पीएमसीएच से गिरफ्तार किया गया.