आज सुबह से शुरू होगा आइआइटी के टेकफेस्ट अन्वेषा में बैंड वार्स
कार्यक्रम में पटना के विभिन्न रॉक बैंड्स लेंगे हिस्सा
आय डोंट वांट टू क्लोज माय आइज, कॉज आय मिस यू.. एरोस्मिथ का यह आज हर युवा गुनगुनाता है. ऐसे गानों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसे आज का हर युवा बार-बार सुनना पसंद करता है. खास कर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए ये इंगलिश रॉक गाने एक पैशन का काम करते हैं. यही पैशन आज हर कॉलेज में कम-से-कम एक रॉक बैंड को जन्म दे रहा है. ऐसे ही कुछ रॉक बैंड्स आपको देखने मिलेंगे आज आइआइटी पटना के टेक्नोफेस्ट अन्वेशा में. यहां पटना के विभिन्न कॉलेज के रॉक बैंड्स परफॉर्म करेंगे.
म्यूजिक लवर्स की जान है रॉक
इन म्यूजिक लवर्स के पैशन को समझना आसान नहीं है. खास कर रॉक म्यूजिक के दीवाने की संख्या में पटना में भी इजाफा हो रहा है. विदेशी बैंड्स के साथ ही अब यह अपना बैंड बनाने से पीछे नहीं रहते है. एनआइटी पटना की म्यूजिक मैकेनिक्स बैंड और साथ में बीआइटी में भी स्टूडेंट्स ने अपने रॉक बैंड बना रखे है और विशेष मौकों पर यह अपने म्यूजिक के जादू से यूथ को ‘वन्स मोर’ कहने पर मजबूर कर ही देते है.