पटना : बिहार में हॉर्लिक्स का प्लांट लगेगा. इसके लिए ग्लैक्सो कंपनी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है. उसने 66 एकड़ जमीन मांगी है. ग्लैक्सो फिलहाल दूसरे राज्यों में लगे अपने प्लांटों से देश भर में हॉर्लिक्स उत्पादों की सप्लाइ कर रही है. कंपनी के लिए बिहार बड़ा बाजार है. सब कुछ ठीक रहा, तो कुछ महीनों में बिहारवासियों को यहीं का बना हॉर्लिक्स उपलब्ध हो सकेगा. बिहार के युवकों को रोजगार भी मिलेंगे.
उद्योग विभाग फिलहाल विचार कर रहा है. पहले ग्लैक्सो के प्रतिनिधियों के साथ विभाग की बैठक होगी. फिर प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू होगी. उद्योग विभाग के सूत्रों की मानें, तो हॉर्लिक्स का प्लांट लगाने के लिए इसी महीने ग्लैक्सो के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें उद्योग लगाने के लिए क्या-क्या मापदंड पूरे करने होंगे, इसकी जानकारी दी जायेगी. कंपनी को जमीन, बिजली और सड़क की भी व्यवस्था करने पर विचार किया जायेगा.
* ग्लैक्सो ने उद्योग विभाग को दिया प्रस्ताव, मांगी 66 एकड़ जमीन
* 100 साल पुरानी है ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी
* कंपनी के पूरे देश में सात लाख रिटेल काउंटर हैं
– हॉर्लिक्स के 10 प्लांट
हरियाणा-सोनीपत, पंजाब-नाभा, आंध्रप्रदेश-राजमुंदरी, दौलेश्वरम, कोंबापल्ली, हिमाचल प्रदेश-सोलन, उत्तर प्रदेश-साहिबाबाद, कर्नाटक-हरोहल्ली, असम-मंगल दल व तमिलनाडु-कोयंबटूर
– मुख्य उत्पाद
हॉर्लिक्स मिल्क, बुस्ट, वीवा, मालटोवा व बिस्कुट