मोबाइल नंबरों के जाल में उलझी पुलिस

एक हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को किया स्कैन भागलपुर : जय किशन शर्मा हत्याकांड का अनुसंधान पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही है. पुलिस ने नया बाजार मोबाइल टावर में घटना के समय जितने भी कॉल हुए (इन कमिंग और आउट गोइंग) उन्हें खंगालने में जुट गयी है. अब तक एक हजार से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 5:11 AM

एक हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को किया स्कैन

भागलपुर : जय किशन शर्मा हत्याकांड का अनुसंधान पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही है. पुलिस ने नया बाजार मोबाइल टावर में घटना के समय जितने भी कॉल हुए (इन कमिंग और आउट गोइंग) उन्हें खंगालने में जुट गयी है. अब तक एक हजार से भी अधिक मोबाइल नंबरों को पुलिस ने स्कैन किया है. एएसपी हरिकिशोर राय, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर समेत कई थानाध्यक्षों को इस काम में एसएसपी ने लगाया है.

इसके लिए पुलिस सीडीआर एनालिसिस सॉफ्टवेयर का भी सहारा ले रही है. चूं्कि कई कंपनियों के मोबाइल नंबर हैं, इस कारण पुलिस को सॉफ्टवेयर से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. मेनुअली ही सारे नंबरों की पुलिस जांच कर रही है. जांच में पुलिस धीरे-धीरे नंबरों को छांट भी रही है. जिन दो, तीन नंबरों पर लंबी बातचीत हुई है, पुलिस उन नंबरों को चिह्न्ति कर रही है. पांच ऐसे नंबर पुलिस को मिले भी है. लेकिन उसका धारक नहीं मिल रहा है. सीडीआर खंगालने में पुलिस को लंबा वक्त लगेगा.

परिजनों का लिया नंबर

रविवार को जय किशन शर्मा के परिजनों को थाना बुलाया गया. कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर ने मृतक के भाई गणोश शर्मा, पुत्र प्रकाश व दीपक शर्मा से घर के सभी परिजनों को मोबाइल नंबर लिया. जय किशन शर्मा का भी पुलिस ने मोबाइल नंबर लिया है.

Next Article

Exit mobile version