छह घंटे रुकी रही राजधानी
नवगछिया/कटिहार : पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर रविवार को सेमापुर में दुर्गापुर शंकर हॉल्ट का निर्माण कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सुबह छह बजे से ही सेमापुर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इससे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर लगभग छह घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को खड़ा करना पड़ा. इस […]
नवगछिया/कटिहार : पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर रविवार को सेमापुर में दुर्गापुर शंकर हॉल्ट का निर्माण कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सुबह छह बजे से ही सेमापुर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इससे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर लगभग छह घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को खड़ा करना पड़ा. इस दौरान यात्रियोंको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यात्रियों में गुस्सा, अधिकारी कर्मचारी परेशान
प्रदर्शनकारी रेल प्रशासन से दुर्गापुर शंकर हॉल्ट पर चार जोड़ी ट्रेन के ठहराव करने की मांग कर रहे थे. जाम की वजह से दर्जन भर से अधिक एक्सप्रेस व यात्री सवारी ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकी रही. कटिहार रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों को रोके जाने की वजह से ट्रेन में सवार यात्री व अन्य लोग पूछताछ कार्यालय में जानकारी लेने के लिए परेशान रहे. रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को भी यात्राियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों के आगे प्रशासन व पुलिस की एक न चली. उक्त प्रदर्शन का नेतृत्व कोई नहीं कर रहा था. ऐसे में प्रशासन के समक्ष चुनौती थी कि आखिर इस मुद्दे पर वे किससे बात करें. इसी वजह से आठ घंटे तक रेल ट्रैक जाम रहा.
डीआरएम का मिला आश्वासन
सूचना मिलते ही सर्वप्रथम कटिहार एसडीओ डॉ विनोद कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार सोनपुर मंडल के डीसीएम घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास असफल रहा.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटिहार डीएम प्रकाश कुमार, एसपी असगर इमाम, रेल एसपी जितेंद्र मिश्र व डीसीएम एके तिरखी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की उक्त मांगों के संबंध में सोनपुर मंडल के डीआरएम से बात की और प्रदर्शनकारियों को बताया कि सोनपुर मंडल के डीआरएम ने आगामी पांच फरवरी से अस्थायी रूप से एक जोड़ी सवारी ट्रेन अप व डाउन का ठहराव एक मिनट देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे (आठ घंटे बाद) रेल ट्रैक पर से जाम को समाप्त करा कर ट्रेनों का आवागमन शुरू करवाया गया.