कैश वैन से 50 लाख की लूट
कैश वैन से 50 लाख की लूट छौड़ाही (बेगूसराय). प्रखंड के छौड़ाही बाजार स्थित चाय दुकान के निकट दिन-दहाड़े दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने यूको बैंक के कैश वैन से 50 लाख की लूट की घटना जिला पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गयी है. हालांकि, एसपी हरप्रीत कौर घटना के महज कुछ समय […]
कैश वैन से 50 लाख की लूट
छौड़ाही (बेगूसराय). प्रखंड के छौड़ाही बाजार स्थित चाय दुकान के निकट दिन-दहाड़े दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने यूको बैंक के कैश वैन से 50 लाख की लूट की घटना जिला पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गयी है. हालांकि, एसपी हरप्रीत कौर घटना के महज कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी शुरू कर दी हैं. घटनास्थल पर पहुंचीं एसपी हरप्रीत कौर ने यूको बैंक के शाखा प्रबंधक शंभुनाथ झा और कैश वैन में राशि साथ लेकर आये प्रधान खजांची तथा घटनास्थल पर मौजूद लोगों से सघन पूछताछ कर लोगों का बयान कलमबंद किया. यूको बैंक, छौड़ाही के प्रधान खजांची सुरेंद्र प्रसाद ने एसपी को बताया कि वह लगभग 12 बजे बेगूसराय प्रधान कार्यालय से राशि लेकर गार्ड रंजीत कुमार, चालक सुरेंद्र प्रसाद के साथ छौड़ाही बैंक के लिए रवाना हुए. कैश वैन तकरीबन एक बजे के आस-पास छौड़ाही यूको बैंक के निकट चाय दुकान पर लगा. कैश वैन के पिछले गेट पर गार्ड रंजीत कुमार खड़ा था. राशि का बक्शा चौकीदार बिंदेश्वरी पासवान और प्रधान खजांची गाड़ी से निकला ही था कि अपराधी ने बग्ैर कुछ कहे गार्ड को गोली मार दिया. गोली चलते ही घटनासथल पर अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है अपराधियों ने गार्ड को एक और गोली गर्दन में मार दिया. इसी क्रम में दो नकाबपोश युवक कैश का बक्शा व गार्ड का राईफल लेकर बाईक पर सबार होकर फरार हो गया. घटना के बाद प्रधान चजांची पूरी तरह से नर्वस हो गया. इस मौके पर एसपी ने शाखा प्रबंधक को इस बात के लिये नाराजगी प्रकट किया कि इतनी बड़ी राशि निकलने के क्रम में पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी जाती है. वहीं शाखा प्रबंधक ने बताया कि कोई निर्धारित शिडय़ूल नहीं है. आवश्यकता के मुताबिक राशि मंगायी जाती है. प्रधान बैंक स्वंय की गाड़ी और अपने गार्ड के साथ राशि उपलब्ध कराती है. पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद एसपी ने मंझौल के डीएसपी हरिशंकर कुमार व कई थाना की पुलिस के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस घटना में किसी तरह का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया था.