15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पर गिरा रेलवे उपरी पैदल पथ का हिस्सा

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समीप अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के एक अन्य रेल इंजन से आज देर शाम टकरा जाने के बाद अम्रपाली के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर एक रेल उपरी पैदल पथ के एक खंभे से टकरा गये. इससे पैदल पथ पुल का मलबा उसकी बोगियों पर जा गिरा. पूर्व […]

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समीप अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के एक अन्य रेल इंजन से आज देर शाम टकरा जाने के बाद अम्रपाली के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर एक रेल उपरी पैदल पथ के एक खंभे से टकरा गये. इससे पैदल पथ पुल का मलबा उसकी बोगियों पर जा गिरा.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि अमृतसर से कटिहार जा रही अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के यार्ड की ओर जा रहे एक सवारी ट्रेन के इंजन से टकरा जाने से उसके तीन डिब्बे पटरी से उतरकर उपरी पैदल पथ के एक खंभे से जा टकराए.

उन्होंने बताया कि उक्त उपरी पैदल पथ के पुराना होने के कारण वह इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा था. अमिताभ ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पटरी पर उपरी पैदल पथ के मलबे के कारण उक्त मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है.

मलबे को हटाकर उक्त मार्ग पर रेल यातायात को बहाल कराने के लिए तकनीकी कर्मचारियों के साथ रेलवे अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण मल्लिक ने बताया कि हादसे की जांच करायी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 27 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिला के मारिपुर स्थित रेल उपरी सडक पथ का एक हिस्सा टूटकर एक ट्रेन पर गिर जाने से कम से कम छह लोग घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें