लिनक्स और ऑटोमोबाइल पर वर्कशॉप का आयोजन
दिल्ली के विशेषज्ञ स्टूडेंट्स को देंगे जानकारी
पटना : एनआइटी के टेकफेस्ट कोरोना-14 के लिए कॉलेज परिसर में 8 और 9 फरवरी को लिनक्स और ऑटोमोबाइल पर विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी. 16 घंटे की इन दोनों कार्यशालाओं में कॉलेज के अलावा कॉलेज के बाहर के स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आयोजित हो रहे इस सेमिनार के लिए दिल्ली से सेटपा इंडिया के दो विशेषज्ञ यहां आकर स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर कोडिंग तक की जानकारी देंगे.
ऑटोमोबाइल पर आयोजित होने जा रही वर्कशॉप में किसी भी इंजन की बेसिक तकनीक को समझाया जायेगा. इसके साथ ही आइसी इंजन की कार्यप्रणाली की भी पूरी जानकारी दी जायेगी. ऑटोस्पार्कके विशेषज्ञों को इस सेमीनार के लिए बुलाया गया है. सेमीनार सुबह 9 बजे से शाम 5:30 तक चलेगा.
इसके अलावा 15 और 16 फरवरी को दो और सेमीनार भी होंगे, जिसमें मैटलैब के साथ गेम्स और एप्लीकेशन डेवलपमेंट के बारे में प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. इन सभी सेमिनार्स के भाग लेने के लिए 1200 रु पये फीस देनी होगी. इन्फी-जील कंपनी की विशेषज्ञों को गेम्स और एप्लीकेशन डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग के लिए बुलाया जा रहा है.