अब आप पहुंच पायेंगे मात्र छह घंटे में पटना से अपने गांव!

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राजधानी पटना से अन्य जिला मुख्यालयों में छह घंटे के भीतर पहुंचने के लिए सडक निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद अब उनकी सरकार की पटना से किसी भी गांवों में छह घंटे के भीतर पहुंचने वाली गुणवत्ता वाली सडक के निर्माण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 7:48 PM

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राजधानी पटना से अन्य जिला मुख्यालयों में छह घंटे के भीतर पहुंचने के लिए सडक निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद अब उनकी सरकार की पटना से किसी भी गांवों में छह घंटे के भीतर पहुंचने वाली गुणवत्ता वाली सडक के निर्माण की योजना है. प्रदेश में 2277 करोड रुपये के राज्य उच्चपथ और पुलों के निर्माण की विभिन्न योजनओं के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य पटना से किसी भी गांवों में छह घंटे के भीतर पहुंचने वाली सडक के निर्माण का है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता संभालने के बाद अगले वर्ष ही उन्होंने राज्य में गुणवत्ता वाली सडकें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था ताकि प्रदेश के किसी भी जिले से राजधानी पटना पहुंचने में छह घंटे से अधिक का समय नहीं लगे। इस लक्ष्य को हमने प्राप्त कर लिया है. अब समय को भी घटाना चाहते हैं.उन्होंने पिछली राजद शासन काल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय था जब लोग यह कहा करते थे कि सडक में गड्ढा है या गड्ढा में सडक यह समझ नहीं आता है. नीतीश ने कहा कि पडोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड से सोते हुए कोई यात्री आता था और झटके से अगर नींद खुल गयी तो समझता था कि बिहार की सीमा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने राज्य उच्चपथ, जिला रोड को तो बनायी. साथ ही 997 करोड रुपये की लागत से राज्य बजट से राष्ट्रीय राजमार्गो को भी मरम्मत करायी, जो राशि अभी तक केंद्र से नहीं मिला है और इसे हम हासिल किये बिना नहीं छोडेंगे.

Next Article

Exit mobile version