बक्सर. पांडेयपट्टी स्थित अंबेडकर छात्रवास में लगातार कई दिनों से विलंब खाना मिलने पर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और छात्र हंगामा करने लगे. छात्रों ने बताया कि विगत चार पांच दिनों से नाश्ता व खाना कई-कई घंटे विलंब से दिया जा रहा है. जिससे उनके सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. छात्रवास में छोटे-छोटे बच्चे भी पढ़ते हैं. मंगलवार को छात्रों के हंगामा की सूचना मिलते ही जब घटनास्थल पर टीम पहुंची तो शाम 4 बज कर 10 मिनट का वक्त था. छात्रवास में छात्र इकट्ठे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. छात्रों से पूछे जाने पर छात्रों ने खुलासा किया कि शाम होने वाली है. लेकिन खाना अब तक नहीं बना है. छोटे-छोटे बच्चे खाना बनने का इंतजार करते रसोई घर के बाहर खड़े दिखे. रसोइघर में सब्जी, आटा गूथते रसोइयों को देखा गया. हालांकि कुछ छात्र हंगामे की बात को नाकार रहे थे. लेकिन कुछ छात्रों ने समय पर खाना नहीं मिलने की शिकायत की.
भोजन नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा
बक्सर. पांडेयपट्टी स्थित अंबेडकर छात्रवास में लगातार कई दिनों से विलंब खाना मिलने पर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और छात्र हंगामा करने लगे. छात्रों ने बताया कि विगत चार पांच दिनों से नाश्ता व खाना कई-कई घंटे विलंब से दिया जा रहा है. जिससे उनके सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement