ग्रामीणों ने पिटाई के विरोध में थाने को घेरा

पानापुर (सारण). ग्रामीणों की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में पानापुर थाने के चौसा गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को थाने का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार की रात गांव के विंदा शर्मा के दरवाजे पर रखी गयी मां सरस्वती की प्रतिमा के पास बैठ कर ग्रामीण टीवी देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 10:01 PM

पानापुर (सारण).

ग्रामीणों की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में पानापुर थाने के चौसा गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को थाने का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार की रात गांव के विंदा शर्मा के दरवाजे पर रखी गयी मां सरस्वती की प्रतिमा के पास बैठ कर ग्रामीण टीवी देख रहे थे. इसी बीच रात 11 बजे एसटीएफ के सैकड़ों जवान वहां पहुंचे और पूछने लगे की गणोश शर्मा और मोगल राय कहां छिपे हैं. इसके बारे में अनभिज्ञता जाहिर करने पर टीवी देख रहे मोहन राय, कुंवर शर्मा, श्रीभगवान राय व जितेंद्र राय सहित दर्जनों ग्रामीणों की पुलिस ने पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हम मुंह खोलते हैं, तो संगठन के लोग हमारा जीना दूभर कर देंगे और चुप रहते हैं तो पुलिस पिटाई कर देती है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि एसपी के आदेश पर एसटीएफ के जवान मृत नक्सली धर्मेद्र राम की कथित प्रेमिका को पूछताछ के लिए पुन: हिरासत में लेने पहुंची थी, जिसका वहां उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध किया था. इस बीच पुलिस मृत नक्सली की कथित प्रेमिका एवं उसकी नानी को बुधवार की सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए छपरा ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version