फुटेज में अपराधियों की आयी धुंधली तसवीर, बनेगा स्केच

पटना. होटल मौर्या के पास मंगलवार को बाइकर्स गैंग की छिनतई की हरकत सीसीटीवी कैमरे में तो कैद हुई, पर पिक्चर क्वालिटी अच्छी नहीं होने से दोनों अपराधियों की तसवीर धुंधली आयी है. एक बाइक पर दो अपराधी छिनतई करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, बाइक का नंबर भी साफ-साफ नहीं दिख रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 5:39 AM
पटना. होटल मौर्या के पास मंगलवार को बाइकर्स गैंग की छिनतई की हरकत सीसीटीवी कैमरे में तो कैद हुई, पर पिक्चर क्वालिटी अच्छी नहीं होने से दोनों अपराधियों की तसवीर धुंधली आयी है. एक बाइक पर दो अपराधी छिनतई करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, बाइक का नंबर भी साफ-साफ नहीं दिख रहा है. पुलिस फुटेज को लेकर पसोपेश में है. अब इस फुटेज और छात्रा की मदद से स्केच बनवाने की तैयारी हो रही है. इसके बाद दोनों की शिनाख्त का प्रयास किया जायेगा.
मोबाइल फोन से मिल सकता है सुराग : बाइकर्स गैंग ने चांदनी का बैग छीनने के बाद मोबाइल फोन का सिम घटना के तुरंत बाद फ्रेजर रोड में ही फेंक दिया और फिर 25 हजार रुपये का महंगा मोबाइल फोन और अन्य सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस को फ्रेजर रोड का ही टावर लोकेशन मिल रहा था. गांधी मैदान पुलिस ने सीडीआर पर काम करने के बाद मोबाइल के आइएमइआइ नंबर के माध्यम से अपराधियों को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही खुलासा होने की बात कह रही है.

Next Article

Exit mobile version