भाजपा ने अपने दो बागी विधायकों को निलंबित किया

पटना: भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर अपने दो विधायकों अवनीश कुमार सिंह और राणा गंगेश्वर सिंह को आज निलंबित कर दिया.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि अवनीश कुमार सिंह और राणा गंगेश्वर सिंह के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों की गतिविधियां दल के विचारों और कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 7:12 PM

पटना: भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर अपने दो विधायकों अवनीश कुमार सिंह और राणा गंगेश्वर सिंह को आज निलंबित कर दिया.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि अवनीश कुमार सिंह और राणा गंगेश्वर सिंह के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों की गतिविधियां दल के विचारों और कार्यक्रम के विपरित देखकर उन्हें दल के अनुशासन की सीमा के भीतर रहने को कहा गया.

लेकिन उनके लगातार अपनी गतिविधियों के जरिए और समाचार पत्रों में बयानों के जरिए दल के अनुशासन को तोडे जाने पर आज पार्टी ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया.अवनीश कुमार सिंह और राणा गंगेश्वर सिंह क्रमश: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया और समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जदयू के पिछले वर्ष जून महीने में भाजपा से नाता तोड लिए जाने के बाद से इन दोनों विधायकों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ किए जाने तथा अपनी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर उनके खिलाफ भाजपा द्वारा यह कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version