profilePicture

कटोरिया : बमबाजी कर सड़क निर्माण कार्य रोका

कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़पुर गांव के मध्य विद्यालय स्थित सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर गुरुवार की देर रात करीब 20 की संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल कर बमबाजी की. चर्चा है कि सभी अपराधी नक्सली वरदी पहने हुए थे. इस दौरान अपराधियों ने एजेंसी के मुंशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:31 AM
कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़पुर गांव के मध्य विद्यालय स्थित सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर गुरुवार की देर रात करीब 20 की संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल कर बमबाजी की. चर्चा है कि सभी अपराधी नक्सली वरदी पहने हुए थे. इस दौरान अपराधियों ने एजेंसी के मुंशी व मजदूरों के साथ मारपीटभी की.
साथ ही लेवी पहुंचाये बिना निर्माण कार्य करने पर जान मारने की धमकी भी दी. नकाबपोश अपराधियों ने एजेंसी के कैंप में लगे एक ट्रैक्टर पर तीन बम फेंक कर दहशत फैला दिया. इससे ट्रैक्टर का बड़ा टायर फट गया. ट्रैक्टर चालक धनंजय यादव मामूली रूप से जख्मी भी हो गया. इस घटना के संबंध में लाल सूर्यपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के मुंशी मारूति नंदन तिवारी के बयान पर सूइया ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना की सूचना के बाद शुक्रवार की सुबह एसडीपीओ पीयूष कांत, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आर रत्नाकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की. एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय भी जवानों के साथ पहाड़पुर गांव पहुंचे और मुंशी व ग्रामीणों से पूछताछ की.
अपराधियों की दहशतगर्दी से भागे सभी मजदूर
लाल सूर्यपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के मुंशी मारूति नंदन तिवारी ने बताया कि रात करीब बारह बजे बीस की संख्या में सशस्त्र अपराधी कैंप पर पहुंचे. इनमें आधा दर्जन अपराधी स्कूल के ऊपर गये और मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए मुंशी को पकड़ा. मुंशी को खींचते हुए नीचे लाया और कहा कि जब तक ठेकेदार लेवी नहीं पहुंचाता है, तब तक काम बंद रखो. शुक्रवार की सुबह दहशत के कारण अधिकांश मजदूर भाग गये. ट्रैक्टरों को भी वहां से हटा लिया गया है.
डुमरडीहा तक बन रही है सड़क
मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत आकामोड़ से लेकर डुमरडीहा तक 435 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य लाल सूर्यपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कर रही है, जिसके कैंप पर अपराधियों ने धावा बोल कर मुंशी व मजदूरों के साथ मारपीट की. स्कूल के ऊपर ही दूसरे कमरे में रह रहे शिक्षक व छात्रों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया. अपराधियों का दल करीब बीस मिनट तक कैंप में रुका रहा.

Next Article

Exit mobile version