गन्ना किसानों ने किया एनएच 28 जाम
महम्मदपुर (गोपालगंज). गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व में सड़क पर बड़ी संख्या किसान उतर आये. इससे एनएच 28 पर जाम लग गया. आंदोलन से इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर पांच घंटे तक ठप रहा. किसान चीनी मिल और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. किसानों के आंदोलन में शामिल […]
महम्मदपुर (गोपालगंज). गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व में सड़क पर बड़ी संख्या किसान उतर आये. इससे एनएच 28 पर जाम लग गया. आंदोलन से इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर पांच घंटे तक ठप रहा. किसान चीनी मिल और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. किसानों के आंदोलन में शामिल भाजपा के भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में सिधवलिया चीनी मिल क्षेत्र के किसानों ने सुबह नौ बजे से महम्मदपुर चौक पर एनएच को जाम कर दिया.
मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जब तक चीनी मिल प्रबंधन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच एसडीओ रेयाज अहमद खां और एएसपी अनिल कुमार दल्-बल के साथ पहुंचे और आंदोलनकारी किसानों को शांत कराया. इससे पहले भी महम्मदपुर वा 25 दिसंबर को सिधवलिया चीनी मिल के गेट पर किसानों की महापंचायत लग चुकी है. महापंचायत के दौरान चीनी मिल के महाप्रबंधक बीके सुरेका, उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और किसानों के बीच वार्ता हो चुकी है. फिर भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया. इतना ही नहीं, गन्ना किसानों की महत्वपूर्ण समस्याओं को ले डीएम की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 65 प्रतिशत गóो की परची (चालान) रिजर्व क्षेत्र के किसानों को दी जायेगी, जो नहीं दी गयी. इससे गन्ना किसान गन्ना लगा कर मुश्किल में पड़ गये हैं. मौके पर जनक चमार, मरकडेय राय शर्मा, विनोद सिंह, विजय तिवारी, गणोश सिंह, राकेश शुक्ला, जितेंद्र सोनी, परशुराम सिंह, सुरेश ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.